वाहन से 51 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जमुई : उत्पाद पुलिस ने सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर स्थित बलथर पुल के समीप कार्रवाई करते हुए 51 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते से शराब की खेप लाई जा रही है. […]
जमुई : उत्पाद पुलिस ने सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर स्थित बलथर पुल के समीप कार्रवाई करते हुए 51 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते से शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद हमने चेकपोस्ट बनाकर एक मुर्गा ले जा रहे वाहन की तलाशी ली, तब उसमें से इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल का 18 कार्टून, इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 180 एमएल का 4 कार्टून तथा रॉयल चैलेंज प्रीमियम व्हिस्की के 375 मिलीलीटर का 29 कार्टून शराब सहित कुल 51 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान हमने जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी अरविंद साव नामक शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में उक्त युवक ने बताया कि वह उक्त शराब की खेप गिरिडीह से लेकर आ रहा था तथा समस्तीपुर लेकर जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.