दिनभर यूनियन बैंक में लटका रहा ताला, ग्राहक रहे परेशान

जमुई : ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज फेडरेशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की हड़ताल के कारण मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में कर्मियों की हड़ताल के कारण कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रहा. वेतन वृद्धि, सामंजन ,निजीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 9:06 AM

जमुई : ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज फेडरेशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की हड़ताल के कारण मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में कर्मियों की हड़ताल के कारण कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रहा. वेतन वृद्धि, सामंजन ,निजीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने अपने आप को कामकाज से अलग रखा.

जिसका सीधा असर बैंक के कारोबार पर देखा गया. हालांकि इन बैंकों के अधिकारियों ने अपने आप को हड़ताल से अलग रखा. लेकिन कर्मियों के हड़ताल के कारण बैंक में लेनदेन समेत विभिन्न प्रकार का कारोबार बिल्कुल ठप रहा.बैंक से जुड़े दैनिक कामकाज को लेकर पहुंचे लोगों को कर्मियों की हड़ताल के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
आमतौर पर इन बैंकों में ग्राहक तो देखे गए ,लेकिन कर्मी नदारद रहने के कारण कामकाज नहीं के बराबर हुआ. वहीं बैंकों में अधिकारी अपने कर्तव्य पर मुस्तैद दिखे. बैंक कर्मियों ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज फेडरेशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर एक दिवसीय किया गया है और अगर सरकार ने हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया तो हम लोग नियमबद्ध और चरणबद्ध तरीके से फिर आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version