पतौना के संस्कार होटल में चलता था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने की छापेमारी, दो जोड़ी हिरासत में

बरहट : बीते बुधवार की देर शाम मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर चौक स्थित संस्कार होटल में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त दो जोड़ी को हिरासत में लिया. गिरफ्तार जोड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 8:50 AM

बरहट : बीते बुधवार की देर शाम मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर चौक स्थित संस्कार होटल में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त दो जोड़ी को हिरासत में लिया.

गिरफ्तार जोड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने फोन द्वारा एसपी को सूचना दी थी कि मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग के पतौना मोड़ स्थित संस्कार होटल में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. जानकारी मिलने के पश्चात एसपी ने एसआइटी व मलयपुर थाना कि पुलिस को संयुक्त रूप से होटल पर विशेष निगाह रखकर छापामारी अभियान चलाने को कहा.
तभी एसआइटी व मलयपुर की पुलिस संयुक्त रूप से होटल में छापामारी कर दो जोड़ी को आपत्तिजनक हालत में अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि इस दौरान होटल मालिक संजय मंडल फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक खैरा बाजार निवासी गुड्डू रावत गए तो दूसरी जोड़ी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी उदय प्रताप है.
पुलिस इस दौरान एक नाबालिग लड़की को भी कब्जे में लिया. हालांकि इस संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रही है. दबी जुवान हर चौक चौराहे पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा था की पुलिस की नाक के नीचे वर्षों से यह धंधा किया जा रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक न थी. सूत्र बताते हैं कि होटल मालिक का जिले के एक कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त था.
जिस कारण प्रशासन भी शायद परहेज करती थी. इस संबंध में एसडीपीओ भास्कर रंजन बताते हैं कि पुलिस को सूचना थी कि होटल में बहुत दिन से सेक्स रैकेट का धंधा किया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क अपने कब्जे में कर ली है ताकि इससे अन्य सबूत जुटाए जा सकें. उन्होंने बताया कि होटल को सील किया जाएगा और होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चलाएगी.

Next Article

Exit mobile version