दो चोर गिरफ्तार, तीन फरार

बरहट : बीते सोमवार की रात मलयपुर थाना पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान दो वाहन चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. हालांकि इय दौरान अंधेरा का फायदा उठा कर तीन चोर फरार हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक गिरफ्तार चोर की पहचान सतगामा निवासी चरित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:18 AM

बरहट : बीते सोमवार की रात मलयपुर थाना पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान दो वाहन चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. हालांकि इय दौरान अंधेरा का फायदा उठा कर तीन चोर फरार हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक गिरफ्तार चोर की पहचान सतगामा निवासी चरित्र राम का नाती नवीन कुमार के रूप में हुआ है. जबकि दूसरा अभिषेक कुमार पिता जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव साकिन सतगामा हैं.

पूछताछ में इनलोगों से भागे चोर के बारे में बताया है कि उसमें से एक विक्की यादव पिता चंद्रिका यादव, सूरज राम उर्फ सूर्या भाई पिता बबन राम, रोहित कुमार पिता सुनील राम सभी साकिन सतगामा है. उन्होंने बताया कि उक्त चौर खैरमा निवासी श्रवण कुमार साह जो सतगामा भोला नगर में भाड़े के मकान रहते हैं.
चोर उनके सोनालिका ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर के डाले से जोड़ कर ले जा रहा था. वाहन मालिक हो-हल्ला करते हुए पीछे से आ रहे थे. तभी पत्नेश्वर चौक पर रहे पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर जानकारी दिया. गश्ती पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि तीन चोर फरार हो गया.
बताते चलें कि चोरों का पीछा करने के दौरान श्रवण कुमार साह का भतीजा जितेंद्र साह बुरी तरह से घायल हो गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि फरार चोर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस एक सोनालिका ट्रैक्टर, एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल तीन मोबाइल बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version