शत-प्रतिशत मतदाताओं का करें भौतिक सत्यापन
लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित वार रूम में डीडीसी अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में मतदाता सूची में सुधार को लेकर सभी मतदाताओं के भौतिक सत्यापन को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में डीडीसी ने सभी बीएलओ को कहा कि हर-हाल सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लेना है. इसके लिए घर-घर जाकर सूची […]
लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित वार रूम में डीडीसी अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में मतदाता सूची में सुधार को लेकर सभी मतदाताओं के भौतिक सत्यापन को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में डीडीसी ने सभी बीएलओ को कहा कि हर-हाल सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लेना है. इसके लिए घर-घर जाकर सूची में दर्ज मतदाताओं के नामों के अनुसार उनका सत्यापन करें.
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार इस कार्य को मोबाइल से चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए एप पर करना है. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि इस कार्य में शिथिलता न बरतें.
मतदाता सत्यापन के लिए मतदाताओं से ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, सरकारी नौकरी में कार्य करने का पहचान पत्र अथवा बैंक पासबुक और किसान पहचान पत्र में से कोई भी एक दस्तावेज की छायाप्रति लेना सुनिश्चित करें. मतदाताओं के भौतिक सत्यापन को लेकर राशन कार्ड का खासतौर पर प्रयोग किया जा सकता है. जिससे आसानी से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन हो सकता है. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान पहचान पत्र संख्या दस्तावेज में अंकित कर उस दस्तावेज को मतदाता के प्रोफाइल में अपलोड कर देना है.
उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 12, 30, 43 और 83 में दस से भी कम तथा मतदान केंद्र संख्या 48 और 71 पर एक भी मतदाता का सत्यापन नहीं किये जाने को लेकर उक्त मतदान केंद्र के बीएलओ को फटकार लगाते हुए बीडीओ को इनपर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और चुनाव आयोग के निर्देश का पालन नहीं करने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी राजेश कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.