पत्नी को पीटने के आरोप में पति गिरफ्तार
सिकंदराड : दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में सिकंदरा पुलिस ने सोमवार को जमुई के आजाद नगर मुहल्ला निवासी सैयद शकील अहमद को सिकंदरा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुगल टोली निवासी नजमुल होदा की पुत्री नाजनीन बेबी ने सिकंदरा थाना में आवेदन […]
सिकंदराड : दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में सिकंदरा पुलिस ने सोमवार को जमुई के आजाद नगर मुहल्ला निवासी सैयद शकील अहमद को सिकंदरा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुगल टोली निवासी नजमुल होदा की पुत्री नाजनीन बेबी ने सिकंदरा थाना में आवेदन देकर अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट का आरोप लगाया था.
वहीं नाजनीन बेबी ने अपने पति के द्वारा दूसरी शादी रचाने की भी आशंका जताई है. सिकंदरा निवासी नाजनीन बेबी की शादी 26 जून 2006 को सैयद शकील अहमद के साथ हुई थी. इस दौरान उसने दो बच्ची को भी जन्म दिया.तीन नवंबर को उसके ससुर सैयद अब्दुल शकूर, सास सलमा खातून तथा देवर सैयद अकील ने सिकंदरा स्थित मायके पहुंच कर मारपीट किया. वहीं 4 नवंबर को उसके शौहर सैयद शकील अहमद ने भी सिकंदरा दहेज के रूप में दो लाख की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की.