सिकरडीह मुख्य सड़क के पास पूर्व हार्डकोर नक्सली भीम गिरफ्तार

झाझा : पुलिस ने एक पूर्व हार्डकोर नक्सली थाना क्षेत्र के ही बोड़वा गांव निवासी भीम यादव को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि भीम यादव उर्फ भीमा अपने अन्य सहयोगी के साथ बोडवा-सिकरडीह मुख्य सड़क के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 7:25 AM

झाझा : पुलिस ने एक पूर्व हार्डकोर नक्सली थाना क्षेत्र के ही बोड़वा गांव निवासी भीम यादव को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि भीम यादव उर्फ भीमा अपने अन्य सहयोगी के साथ बोडवा-सिकरडीह मुख्य सड़क के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दलजीत झा सहित अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल की एक टीम तैयार कर छापेमारी किया. पुलिस की भनक मिलते ही वहां पर जमा सभी अपराधी भागने लगा. भागने के क्रम में पुलिस ने भीम यादव को धर-धबोचा जबकि अपराधि भाग निकला.
उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन से हटने के बाद इनदिनों भीम यादव अपना एक गिरोह बनाकर लोगों से लेवी वसुली, बाइक लूट, सड़क लूटपाट, रंगदारी मांगने का काम करने लगा था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधियो के द्वारा बोड़वा-सिकरडीह के पास सलगा-सबैजोर गांव के नजदीक बने पावर ग्रीड को उड़ाने की साजिश किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version