दूरी को समाप्त करना हमारा लक्ष्य : डीएम

खैरा : सरकार के द्वारा आम लोगों के हित में बहुत सारी योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन लोगों को उन योजनाओं की जानकारी नहीं हो पा रही है. हमारा उद्देश्य लोगों के बीच वैसे योजनाओं को ले जाना है तथा सरकार और सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के बीच की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 8:26 AM

खैरा : सरकार के द्वारा आम लोगों के हित में बहुत सारी योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन लोगों को उन योजनाओं की जानकारी नहीं हो पा रही है. हमारा उद्देश्य लोगों के बीच वैसे योजनाओं को ले जाना है तथा सरकार और सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के बीच की दूरी को समाप्त करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. उक्त बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के खैरा उच्च विद्यालय मैदान में कहीं. बताते चलें कि खैरा उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को प्रखंड विकास सह जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया था.

जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, डीएफओ संजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, जानकारी के अभाव में जमीनी स्तर पर लोग विभागीय योजनाओं को नहीं समझ पा रहे थे.
इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर लोगों को उन योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा किसी भी योजना के क्रियान्वयन में अगर किसी को परेशानी आ रही है तो जिले के पदाधिकारियों के द्वारा स्टाल लगाकर उन मामलों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को इस शिविर की जानकारी नहीं हो सकी जिस कारण अपेक्षित संख्या में लोग इकट्ठा नहीं हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को लगता है कि सिस्टम में भ्रष्टाचार है तो इस तरह की परेशानी को उच्च स्तर पर पदाधिकारियों के समक्ष रखना होगा तभी इसका समाधान मिल पायेगा.
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा कई तरह की जानकारी ली. उन्होंने बारी-बारी से सभी स्टॉल पर जाकर वहां मौजूद पदाधिकारी से लोगों की समस्याओं के बाबत जानकारी लिया. उन्होंने इस दौरान शिविर में उपस्थित लोगों से बात कर उनकी परेशानियों को जाना व उसे निबटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश भी दिया.
शिविर में सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. अतहर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, उत्पाद अधीक्षक रजनीश, लोहिया स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश झा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन सहित अलग-अलग विभागों के जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version