चार ट्रेनें रद्द, दर्जनभर से ऊपर गाड़ियां चल रहीं घंटों की देरी से, रेल यात्री हलकान

झाझा : पटना- हावड़ा मुख्य रेलवेखंड पर बुधवार को चार ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि दर्जनभर से ऊपर रेलगाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण पूरब जाने वाले रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे यात्री मिथिलेश कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:53 AM

झाझा : पटना- हावड़ा मुख्य रेलवेखंड पर बुधवार को चार ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि दर्जनभर से ऊपर रेलगाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण पूरब जाने वाले रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे यात्री मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, सकलेन अंसारी, मो. उद्दीन समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा स्टेशन पर प्रत्येक दिन डाउन रेलवे लाइन में रेलवे परिचालन में परेशानियां आ रही हैं.

इस कारण इस समय पूरब की ओर जाने वाले रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बुधवार को झाझा-पटना एमयू सवारी गाड़ी संख्या 63209 अप, पटना-जसीडीह एएमयू गाड़ी संख्या 63208 डाउन, हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी संख्या 53049 अप एवं 53050 डाउन को रद्द कर दिया गया. इस कारण उक्त ट्रेनों पर सफर करने वाले रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा.
जबकि आसनसोल- झाझा -देवघर इएमयू सवारी गाड़ी संख्या 63565 अप एवं 63566 डाउन 1 घंटा, आसनसोल -झाझा -आसनसोल इएमयू सवारी गाड़ी संख्या 63567 अप एवम 63568 डाउन 1 घंटा, क्यूल -बैजनाथधाम ईएमयू गाड़ी संख्या 63574 डाउन 1 घंटा, जम्मूतवी; हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन 4 घंटा, दानापुर- टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन 1 घंटा, पटना -पूरी गाड़ी संख्या 18450 डाउन 1 घंटा, पटना-धनबाद इंटरसिटी गाड़ी संख्या 13332 डाउन 1 घंटा, पटना- कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13132 डाउन 2 घंटा, राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13288 डाउन 3 घंटा, राजेंद्र- नगर हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12352 डाउन 1 घंटा, अमृतसर -हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13006 डाउन 2 घंटा, इलाहाबाद- हावड़ा विभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 3 घंटा, काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13020 डाउन 1 घंटा, श्रीगंगानगर- हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन 6 घंटा, सीतामढ़ी- सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13124 डाउन 1 घंटा, क्यूल -बैजनाथधाम सवारी गाड़ी संख्या 63574 डाउन 1 घंटा के अलावा अप में आने वाली हटिया -पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622 अप 3 घंटे की देरी से झाझा पहुंची.
इस दौरान रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के देरी से चलने को लेकर स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन एवं यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिम से आने वाली ट्रेनों के देरी से चलने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अनियमितता आयी है.

Next Article

Exit mobile version