profilePicture

173 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, मिली सलाह

गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के भौराटांड़ गांव स्थित दिग्विजय सिंह समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर में सरकार के आयुष्मान भारत, विकलांगता प्रमाण पत्र आदि बनवाने सहित स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों एवं उसके रोकथाम की शिविर में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. वहीं मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 8:54 AM

गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के भौराटांड़ गांव स्थित दिग्विजय सिंह समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर में सरकार के आयुष्मान भारत, विकलांगता प्रमाण पत्र आदि बनवाने सहित स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों एवं उसके रोकथाम की शिविर में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी गयी.

वहीं मौके पर मौजूद पंचायत क्षेत्र के कुल 142 मरीजों के मधुमेह, हीमोग्लोबिन प्रसव संबंधी समस्या से जुड़ी परेशानियों की जांच कर शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ बिपुल कुमार द्वारा स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया.
वहीं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न परेशानियों के नियंत्रण को लेकर जांच उपरांत दवा आदि का वितरण किया गया. इधर कड़ाके की ठंड को देखते हुए देखते हुए लोगों को गर्म कपड़े पहनने की भी सलाह दी गयी. ठंड में स्वास्थ्य लाभ को ले कई तरह के एहतियात बरतने की बात चिकित्सक द्वारा कही गयी.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामस्वरूप चौधरी द्वारा कई तरह के रोगों से जुड़े चिकित्सकीय परामर्श दिए गये. इस मौके पर डॉ राजेश कुमार, एएनएम सुधा कुमारी, साधना कुमारी, मनीषा कुमारी, पिंकी कुमारी, गिरिधारी राय एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version