अवैध बालू का उठाव जारी, राजस्व का नुकसान

सिमुलतला : थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान अवश्य हो रहा है. सूत्रों की मानें तो शाम ढ़लते ही सिमुलतला क्षेत्र में बालू कारोबारी सक्रिय हो जाता है और रात भर अपने कारनामा को धड़ल्ले से अंजाम देता है. जिससे क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 8:38 AM

सिमुलतला : थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान अवश्य हो रहा है. सूत्रों की मानें तो शाम ढ़लते ही सिमुलतला क्षेत्र में बालू कारोबारी सक्रिय हो जाता है और रात भर अपने कारनामा को धड़ल्ले से अंजाम देता है. जिससे क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग भी काफी परेशानी महसूस करते हैं.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पांडेयडीह, रैनी जंगल स्थित नदी घाट से बालू का उठाव किया जाता है और पूरे थाना क्षेत्र में लोगों को सप्लाई किया जाता है और इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं मिलती है.
राजद नेता श्रीकांत यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी गोविंद सिंह, प्रकाश पंडित, पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग स्थानीय पुलिस के कार्यकलाप पर सवाल उठाते कहते हैं कि पूरा जिला भर में पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बालू का उठाव कर रहे बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाता है. जिसके तहत हमेशा अवैध बालू लदे वाहन को जप्त किया जाता रहा है. लेकिन इस थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई देखने-सुनने को नहीं मिलता है.
जबकि क्षेत्र में अवैध बालू और मोरंग का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है और सरकारी राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है. लोगों ने वरीय पदाधिकारियों से स्थानीय पुलिस के कार्यकलाप की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग किया है.
कहते है खनन पदाधिकारी: इस संदर्भ में पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सिमुलतला में हो रहे बालू की अवैध उठाव की बात मेरे संज्ञान में नहीं है. उन्होंने बताया कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के किसी भी बालू घाट का निलामी नहीं किया गया है. इसके बाबजूद भी अगर बालू उठाव किया जा रहा है तो इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिया जायेगा और उचित कार्रवाई भी किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version