चिकित्सा पदाधिकारी पर बदसलूकी का आरोप लगा एएनएम व आशा ने कराया ओपीडी बंद

झाझा : रेफरल अस्पताल झाझा के अधिकारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एएनएम, आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने रविवार को ओपीडी कक्ष बंद कर जमकर हो-हंगामा की. इस दौरान उक्त कर्मियों ने ओपीडी बंद करते हुए नवल किशोर प्रसाद राय को झाझा से हटाने और चिकित्सा प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:58 AM

झाझा : रेफरल अस्पताल झाझा के अधिकारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एएनएम, आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने रविवार को ओपीडी कक्ष बंद कर जमकर हो-हंगामा की. इस दौरान उक्त कर्मियों ने ओपीडी बंद करते हुए नवल किशोर प्रसाद राय को झाझा से हटाने और चिकित्सा प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रही थी.

एएनएम सिंपी कुमारी, सरिता मुर्मू, सुमित्रा कुमारी, सुलेखा कुमारी समेत अन्य आक्रोशित कर्मियों ने बतायी कि अस्पताल प्रभारी डॉ बीके राय, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर प्रसाद हम महिला कर्मचारियों के साथ सही ढ़ंग से पेश नहीं आते हैं. उनके द्वारा कार्य कराने को लेकर भी प्रताड़ित किया जाता है.
अनुपस्थिति होने पर हमलोगों से पैसा की मांग किया जाता है. महिला कर्मियों ने बताया चिकित्सा प्रभारी डाॅ राय रिवाल्वर आदि भी रखते हैं. बात-बात पर हमलोगों को गाली-गलौज देते हुए जान मारने की धमकी देते हैं. उक्त कर्मियों ने बताया कि इसे लेकर हमलोगों ने सिविल सर्जन, स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
बोले चिकित्सा प्रभारी
इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ बीके राय ने बताया कि जो कर्मचारी काम नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. उनके द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है.
बोले सिविल सर्जन
उक्त बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास ने बताया कि अभी नवल किशोर प्रसाद के विरोध में ही आवेदन आया है. इसे लेकर जांच-पड़ताल की जायेगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इसे लेकर अभी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version