11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित निरीक्षण स्थल गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में जिस स्थल पर जीविका, शिक्षा,कृषि, लघु जल […]

जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित निरीक्षण स्थल गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में जिस स्थल पर जीविका, शिक्षा,कृषि, लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कार्य कराया जा रहा है. उसे सभी विभाग अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें और कार्य के दौरान किसी भी प्रकार के गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा. सभी विभाग मुख्यमंत्री के संभावित आगमन से पूर्व कार्यों को हर हाल में पूरा करें.

उन्होंने जिला प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र गजेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने केंद्र द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सभी अभ्यर्थियों को सही तरीके से लाभ देना सुनिश्चित करें और इसकी प्रगति में वृद्धि के लिए भी सही ढंग से कार्य करें. अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ देने के लिए इसका प्रचार-प्रसार सही ढंग से करें.
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जो प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है. उसमें सभी जानकारी सही तरीके से भरकर उपलब्ध कराएं. सभी विभाग अपने-अपने स्तर से संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें. मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें