सफाई मजदूरों ने किया प्रदर्शन

जमुई : सफाई मजदूर यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्यों ने कहा कि हम सबों की सेवा नियमित किया जाए और केंद्रीय दर पर हम लोगों को दैनिक मजदूरों का भुगतान किया जाए. हम सबों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 8:07 AM

जमुई : सफाई मजदूर यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्यों ने कहा कि हम सबों की सेवा नियमित किया जाए और केंद्रीय दर पर हम लोगों को दैनिक मजदूरों का भुगतान किया जाए. हम सबों का मासिक वेतन कम से कम 21 हजार रुपया दिया जाए और मासिक पेंशन कम से कम 10 हजार रुपया दिया जाए.

इसके अलावा हम लोगों को संक्रमण भत्ता भी प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में ठेका पर रोक लगाया जाए और कार्य के दौरान किसी भी सफाई कर्मी की मौत होने पर 10 लाख रुपया परिवारिक सहायता प्रदान किया जाए. इसके अलावा आवास भत्ता और आवास की व्यवस्था की जाय. प्राइवेट स्कूलों में सफाई मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा हेतु आरक्षण प्रदान किया जाए.
इन लोगों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा लगातार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण हम लोग मजबूरन हड़ताल पर हैं और अगर हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे. मौके पर दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version