पांच ट्रेनें रद्द , कई चल रही घंटों लेट, यात्री परेशान
झाझा : पटना-हावड़ा मुख्य रेलवे खंड पर बुधवार को पांच ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने रद्द कर दिया. इसके अलावा उक्त रेलवे खंड पर चलने वाली कई गाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंची. इस दौरान रेलवे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना स्टेशन पर काफी दूभर लगा. बुधवार को हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी संख्या 53049 […]
झाझा : पटना-हावड़ा मुख्य रेलवे खंड पर बुधवार को पांच ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने रद्द कर दिया. इसके अलावा उक्त रेलवे खंड पर चलने वाली कई गाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंची. इस दौरान रेलवे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना स्टेशन पर काफी दूभर लगा. बुधवार को हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी संख्या 53049 अप एवं 53050 डाउन, हावड़ा-श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13006 डाउन एवं 13005 अप को रद्द कर दिया गया.
जबकि हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622अप 2 घंटा, झाझा-पटना ईएमयू सवारी गाड़ी संख्या 63209अप 3 घंटा, आसनसोल-झाझा-देवघर मेमू सवारी गाड़ी संख्या 63565 अप एवं 63566 डाउन 1 घंटा, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन 5 घंटा, अमृतसर-सियालदह अकालतख्त एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12318 डाउन 2 घंटा, श्रीगंगानगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन 5 घंटा, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या13022 डाउन 5 घंटे की देरी से झाझा पहुंची.
इस कारण उपरोक्त ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन एवं यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिम से आने वाली ट्रेनों के देरी से चलने के कारण ट्रेन या तो लेट हुई है या रद्द की गई है.
फ्रेट कॉरिडोर के तहत चलायी गयीं सिर्फ मालगाड़ियां, पांच घंटे रही अपलाइन बाधित
झाझा. रेलवे बोर्ड के द्वारा बुधवार को 5 घंटे का अपलाइन में ब्लॉक लिया गया. इस दौरान सिर्फ माल गाड़ियां गुजारी गई. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल-जसीडीह-झाझा-किऊल-बरौनी के रास्ते सुबह 6:45 बजे से लेकर 10:45 बजे तक अप लाइन पर ब्लॉक लिया गया था.
इस दौरान सिर्फ मालगाड़ियां गुजारी गई. इसे लेकर हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया. जबकि झाझा से खुलने वाली झाझा-पटना ईएमयू सवारी गाड़ी संख्या 63209 अप 3 घंटा की देरी से झाझा से खुली. इसके अलावा हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622 अप को कंट्रोल करके डेढ़ घंटा की देरी से झाझा लायी गयी. एसएम ने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर के तहत रेलवे बोर्ड की यह व्यवस्था है .