नाबालिग लड़की का अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला से एक नाबालिग लड़की लापता हो गयी. इसे लेकर परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी घर से दूध लाने के लिए दुकान गई थी. […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला से एक नाबालिग लड़की लापता हो गयी. इसे लेकर परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी घर से दूध लाने के लिए दुकान गई थी. जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई. बाद में उक्त युवक का फोन आया.
इससे पहले भी वह युवक मेरे बेटी के फोन पर गाली गलौज व अश्लील बातें किया करता था, साथ ही मेरी बेटी के लापता होने के बाद भी उसने फोन कर हमें धमकी दी. इधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया है, जबकि पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.