यह सदर अस्पताल है भाई! यहां बिजली नहीं, मोमबत्ती की रोशनी में होता है इलाज
जमुई : बीते तीन-चार दिनों से सदर अस्पताल की बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी हो जाने से सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है. इसका उदाहरण गुरुवार को अस्पताल के ऑनलाइन काउंटर पर भी देखा. विद्युत के अभाव में कर्मी मोमबत्ती के रोशनी में काम करते देखे गये. इसे लेकर कर्मी ने भी परेशानी होने […]
जमुई : बीते तीन-चार दिनों से सदर अस्पताल की बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी हो जाने से सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है. इसका उदाहरण गुरुवार को अस्पताल के ऑनलाइन काउंटर पर भी देखा. विद्युत के अभाव में कर्मी मोमबत्ती के रोशनी में काम करते देखे गये. इसे लेकर कर्मी ने भी परेशानी होने की बात कहा. जानकारी के अनुसार बीते तीन-चार दिन से ही सदर अस्पताल स्थित ट्रांसफार्मर में खराबी आ गया है.
इस कारण अस्पताल की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होकर रह गया है. विभागीय निर्देशानुसार अस्पताल में चौबीस घंटा विद्युत आपूर्ति किये जाने का निर्देश है. जिसे लेकर बिहारशरीफ नालांदा जिला के एक स्वंयसेवी संस्था सिंह सर्विसेज को इसका जिम्मा दिया गया है. जिसे विद्युत नहीं रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल में बिजली उपलब्ध कराना है. लेकिन इसे लेकर कोताही बरता जा रहा है.
कई मरीजों के परिजनों ने बताया कि विद्युत के अभाव में काफी परेशानी होती है इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दिया है. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. बताते चलें कि पर्ची कटाने से लेकर जांच, दवा सहित अन्य कार्य में बिजली से संचालित मशीन की आवश्यकता होती है. नियमित ढ़ंग से बिजली नहीं रहने से स्वास्थ्य कर्मि को भी परेशानी हो रही है.
व्यवस्था के लिए सिंह सर्विसेज को किया गया नामित
इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा .नौशाद अहमद बताते हैं कि सदर अस्पताल में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति को लेकर बिहार शरीफ की निजी संस्था सिंह सर्विसेज को जिम्मा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा.
राज्यस्तरीय सदस्य ने ब्लड बैंक का लिया जायजा
जमुई. ब्लड बैंक के सुदृढ़ीकरण को लेकर गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति सदस्य जितेंद्र कुमार लाल ने सदर अस्पताल जमुई स्थित बल्ड बैंक का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक में साफ-सफाई, आवश्यक संसाधन सहित कार्य का लेखा-जोखा लिया. उन्होंने बताया कि इस क्रम में अस्पताल स्थित एड्स कंट्रोल नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लेकर जवाबदेह कर्मी को आवश्यक जानकारी दिया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में शीघ्र ही एआरटी केंद्र खोला जाएगा. जिसे लेकर अस्पताल के ऊपरी तल स्थित कुछ कमरा चिन्हित कर लिया गया है. इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.