17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 1427 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती, 2024 की परीक्षा हुई.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती, 2024 की परीक्षा हुई. इस दौरान कुल 1427 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर , केकेएम कॉलेज जमुई, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, प्लस टू रराज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई में परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 3500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन 2073 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में 550 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 321 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 229 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई में 500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें 303 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 197 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर में 250 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. जिसमें से 155 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 95 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केकेएम कॉलेज जमुई में 700 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें 399 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 301 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 300 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें 178 अभ्यर्थी उपस्थित, तथा 122 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 450 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था की गई थी. जिसमें 274 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 176 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई में 500 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें 290 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 210 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राज्यकीय बेसिक स्कूल जमुई में 250 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें 153 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 97 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. डीएम राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया था. जिले के सभी थाना क्षेत्र से भी पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गया था. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भी कड़ी इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें