1482 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती, 2024 की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 1482 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर , केकेएम कॉलेज जमुई, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, प्लस टू रराज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 3471 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन 1989 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए तथा कुल 1482 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में 550 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें 315 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 235 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई में 500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्थाथी, जिसमें 290 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 210 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर में 221 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें से 124 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 97 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केकेएम कॉलेज जमुई में 700 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 410 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 290 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 300 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 162 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 138 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 450 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें 255 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 195 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई में 500 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 291 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय बेसिक स्कूल जमुई में 250 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 142 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 108 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया था. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से भी पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है