विश्वकर्मा योजना के तहत 15 प्रशिक्षुओं को मिला एक-एक लाख का ऋण

सागर कंप्यूटर सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पीएम के ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:19 PM

झाझा. सागर कंप्यूटर सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पीएम के ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों ने गौर से प्रधानमंत्री की बातें को सुना. कार्यक्रम के बाद उपस्थित 15 लोगों को प्रशिक्षण के उपरांत एक-एक लाख रुपया का ऋण भी स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक जेपी सिंह द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद एलडीएम लक्ष्मी कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम अत्यंत ही लाभदायक है. जिसमें कई तरह के कामगारों को फायदा होने वाला है. उन्होंने सभी को मेहनत कर प्रशिक्षण लेने की अपील की. ताकि इस हुनर के द्वारा वह अपने परिवार व समाज का उत्थान कर सके. कार्यक्रम में व्यवसायी सीताराम पोद्दार, पूर्व बैंक प्रबंधक बनारसी पासवान, एसबीआई के मनोज कुमार समेत कई लोगों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत करने को कहा है .धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सागर कंप्यूटर के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया पीएम विश्वकर्मा योजना एक अत्यंत लाभकारी योजना है. सफल प्रशिक्षण के बाद सरकार द्वारा तैन लाख का ऋण दिया जा रहा है. जिसके द्वारा वह अपने परिवार व समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version