अलीगंज. मकर संक्रांति के मौके पर अलीगंज प्रखंड स्थित बीआरसी मैदान में एकदिवसीय शॉर्ट-पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. समाजसेवी मनोज मेहता, पैक्स अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, जदयू नेता नीतीश कुमार, डीएमसी कांसेप्ट स्कूल संचालक राहुल कुमार, सौरभ कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. देर रात टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान विजेता टीम को 7100 एवं उप विजेता को 4100 रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगर. इस दौरान उद्घोषक के रूप में प्रभाकर कुमार, आयोजक के रूप में बिल्ला, सनोज कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार, अनुराग कुमार, हरेराम कुमार एवं विकास कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाई. मौके पर दिलीप प्रसाद, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, मो. औरंगजेब सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है