12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल व तीरंदाजी के लिए 18 खिलाड़ी पूर्णिया रवाना

राज्यस्तरीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जमुई जिला से फुटबॉल व तीरंदाजी के खिलाडी़ पूर्णिया के लिए रवाना हुए. जिसमें 14 खिलाड़ी फुटबॉल के लिए व चार खिलाड़ी तीरंदाजी के लिए हैं.

झाझा. राज्यस्तरीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जमुई जिला से फुटबॉल व तीरंदाजी के खिलाडी़ पूर्णिया के लिए रवाना हुए. जिसमें 14 खिलाड़ी फुटबॉल के लिए व चार खिलाड़ी तीरंदाजी के लिए हैं. वनवासी कल्याण आश्रम जिला संगठन मंत्री शिवलाल हांसदा ने बताया कि 24 व 25 अक्तूबर को पूर्णिया खेल मैदान में कार्यक्रम होना है. इसके लिए अंडर -17 की 14 सदस्यीय फुटबॉल टीम और अंडर -19 की तीरंदाजी टीम को रवाना किया गया है. जिसमें वनवासी कल्याण आश्रम अध्यक्ष कालिका प्रसाद, उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह, सचिव सत्यनारायण वर्मा, जितेंद्र आर्य, भक्तिनाथ झा, बमशंकर बरनवाल, ओम प्रकाश पासवान, विभीषण सिंह समेत कई लोगों ने मिठाई खिलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि फुटबॉल टीम के लिए संतोष मुर्मु, सावन मरांडी, शिवरतन मरांडी, मुकेश मुर्मु, शशि मुर्मु, संदीप हेंब्रम, सोनू मरांडी, रोहित मरांडी, राशीतला मुर्मु, नुनुवा हांसदा, आकाश सोरेन, देवीलाल चौड़े, छोटेलाल हांसदा व मनवेल बास्के है. जबकि तीरंदाजी टीम में सुखु मुर्मु, मनीष मरांडी, निर्मल हेंब्रम व तालो टुडू है. सभी खिलाड़ियों को झाझा वासियों ने बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें