वाहन जांच अभियान में वसूले 18 हजार रुपये जुर्माना
एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के सहयोग से झाझा-जमुई-सोनो मुख्य मार्ग स्थित कर्पूरी चौक के समीप बीते शुक्रवार देर संध्या को पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया.
झाझा. एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के सहयोग से झाझा-जमुई-सोनो मुख्य मार्ग स्थित कर्पूरी चौक के समीप बीते शुक्रवार देर संध्या को पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष खुद सभी गाड़ियों को खुलवाकर चेक कर रहे थे. इस दौरान 13 वाहनों से जुर्माना के तौर पर 18 हजार रुपये वसूले गये. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि यातायात के नियमों को पालन कराने, वाहन चालकों को सतर्क करने, वाहन के साथ समुचित कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रखने की हिदायत दी गयी. इसके अलावे अवांछित लोगों पर भी ध्यान रखने को लेकर इस तरह का वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. देर संध्या चले इस वाहन चेकिंग अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. वाहन जांच के दौरान कई वाहन चालक रास्ता बदल कर जाते देखे गये. एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह का वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है