19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: जमुई के 19 लाख वोटर पहले चरण में करेंगे वोट, बनेंगे 1900 बूथ

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तरीखों का एलान कर दिया है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा. जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव पहले चरण में होगा. चार विधानसभा सीट वाले इस सीट पर कुल 19 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जमुई. चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी, इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. जमुई लोकसभा के लिए पहले चरण में मतदान होगा. इसे लेकर शनिवार देर शाम जिलाधिकारी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में जमुई लोकसभा के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसे लेकर 20 मार्च (बुधवार) को इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी तथा इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रारंभ हो जायेगा. 28 मार्च (गुरुवार) तक प्रत्याशी अपना नामांकन दायर कर सकते हैं. 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी, जबकि 02 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थी अपने पक्ष में प्रचार कर सकेंगे और चुनाव से 48 घंटे पहले तक प्रत्याशी अपने पक्ष में प्रचार कर सकते हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा और 04 जून को मतों की गणना की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर कई तैयारियां की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी, इस दौरान 48 घंटे के अंदर सभी बैनर पोस्टर हटा लेने का निर्देश दिया है.

चुनाव के दौरान नियमों का रखना होगा ध्यान

जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दल के प्रत्याशी प्रतिदिन नकद दस हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं. चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, अस्पताल आदि स्थलों का उपयोग वर्जित है. डीएम ने बताया कि नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के चैंबर के 100 मीटर के परिधि में केवल तीन वाहन ही अंदर आ सकता है. निर्वाची पदाधिकारी के चैंबर में नामांकन हेतु अधिकतम पांच व्यक्ति ही जा सकते है. उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के समय निर्वाचित पदाधिकारी के चैंबर में अधिकतम चार व्यक्ति ही जा सकता है. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार करना राजनीतिक बैठक करना निषेध है. किसी के मकान दीवार पर बिना उनके अनुमति के लेखन करना पोस्टर लगाना निषेध है. प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर सुबह 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही बजा सकते हैं. इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति आवश्यक होगा. मतदान के दिन 200 मीटर परिधि के बाहर ही अभ्यर्थी या किसी दल द्वारा मतदाता हेल्पलाइन शिविर लगाया जा सकता है, जिसमें मात्र एक टेबुल, दो कुर्सी ही रखा जा सकता है.

19 लाख पांच हजार मतदाता डालेंगे वोट

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जमुई लोकसभा के कुल छह विधानसभा में 19 लाख 05 हजार मतदाता हिस्सा लेंगे. इसमें सबसे अधिक मतदाता झाझा विधान सभा तथा सबसे कम शेखपुरा विधानसभा में मतदाता इस बार हिस्सा लेंगे. डीएम ने बताया कि जमुई लोकसभा में इस है 09 लाख 96 हजार 2 सौ 46 पुरुष मतदाता जबकि 09 लाख 9 हजार 1 सौ 90 महिला मतदाता को मिलाकर कुल 19 लाख 05 हजार 487 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 51 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. डीएम ने बताया कि तारापुर विधानसभा में 339212, शेखपुरा में 264100, सिकंदरा विधानसभा में 309487, जमुई विधानसभा में 323739, झाझा विधानसभा में 341989 तथा चकाई विधानसभा में 326960 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

बनाए जायेंगे 19 सौ मतदान केंद्र

जिलाधिकारी ने बताया कि तारापुर विधानसभा में कुल 340 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. इसके लिए 207 भवन इस्तेमाल में लाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के कुल 248 भवनों में 282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 229 भवनों में 313 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए 223 भवनों में 319 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. झाझा विधानसभा में 247 भवनों में 352 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे तथा चकाई विधानसभा के 271 मतदान भवन में 335 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1425 मतदान भवनों में जमुई लोकसभा के लिए कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें