आपके द्वार शिविर में आये 194 आवेदन, 174 निबटाये गये

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के खिलार पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:08 PM

लक्ष्मीपुर. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के खिलार पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचनी है. साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने तथा जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने के लिए किया जा रहा है. बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि अगला कार्यक्रम 31 दिसंबर को दिग्घी पंचायत में पंचायत भवन दिग्घी में होगी. उन्होंने कहा कि खिलार पंचायत में कुल 194 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, इसमें 174 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. शेष बचे 20 आवेदन को निष्पादित करने के लिए संबंधित विभाग को दे दिया गया है. उसका भी जल्द निष्पादन कर दिया जायेगा. उन्होंने इसके अलावे बाकी बचे पंचायतों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक लोग शरीक होकर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका फायदा उठाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी पहुंचाए. आज के कार्यक्रम में बीडीओ प्रेम प्रकाश के अलावे, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, खिलार पंचायत के मुखिया बलराम सिंह के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जीतझिंगोंई लगा प्रशासन आपके द्वार शिविर

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के जीत झिंगोई पंचायत में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, राजस्व, जीविका , प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, लोहिया स्वच्छ बिहार, बाल विकास परियोजना , विद्युत विभाग, मनरेगा आदि से संबंधित स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया शंभू मांझी ने किया. मौके पर पंचायत समिति अरुण चौहान, सरपंच अनिल रविदास, पंचायत सेवक शैलेश कुमार, आवास सहायक प्रभात कुमार सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version