अध्यक्ष के 2 व सदस्य के लिए 14 नामांकन

प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए दो और प्रबंध कारिणी के सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:46 PM
an image

सोनो. प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए दो और प्रबंध कारिणी के सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. वहीं बीते शनिवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इस तरह दो दिनों में अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 व सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. प्रखंड के दस पैक्सों पर होने वाले चुनाव के पहले दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए 3 पुरुष अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था तो प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य पद के लिए एससी – एसटी कोटे से एक महिला , अत्यंत पिछड़े वर्ग से एक पुरुष व एक महिला तथा सामान्य कोटे से तीन पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था यानी नामांकन के पहले दिन ही सात पुरुष अभ्यर्थी व दो महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. जबकि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया जिसमें एक पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. सदस्य पद के लिए रविवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में एससी-एसटी कोटे से दो पुरुष, पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष व दो महिला, अत्यंत पिछड़े वर्ग से एक पुरुष व तीन महिला तथा सामान्य कोटे से पांच पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की भीड़ लगने का अनुमान है.

पैक्स अध्यक्ष के लिए 31 लोगों ने पर्चा भरा

चकाई. प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को हो रहे पैक्स के चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न पंचायतों से 31 अभ्यार्थियों ने नामांकन कराया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के डढ़वा, माधोपुर, नवाडीह सिलफरी, रामसिंह डीह, ठाढ़ी, कियाजोरी, पेटारपहरी, फरियताडीह, दुलमपुर, नोआडीह, गजही, परांची, पोझा तथा चकाई पंचायत हेतु पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हेतु बीते शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है जो 18 नवंबर तक चलेगा. वहीं 19, 20 व 21 नवंबर को स्कूटनी होगी तथा 22 नवंबर को नाम वापसी की तिथि होगी तथा उसी दिन तीन बजे तक सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. वहीं 29 नवंबर को चुनाव होगा. मौके पर एमओ विश्वजीत पंडित, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शैलेश राम आदि मौजूद थे.

गिद्धौर में पैक्स चुनाव को ले 19 से होगा नामांकन

गिद्धौर. आगामी 03 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम निर्देशन की तिथि 19 से 21 नवंबर तक निर्धारित है, नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाये गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो दो पंचायत के अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जायेगा. काउंटर संख्या एक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी के अलावा 04 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, इस काउंटर पर रतनपुर, एवं पतसंडा पैक्स का नामांकन होगा, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 22 एवं 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी छब्बीस नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 03 दिसंबर को मतदान तथा 04 दिसंबर को मतगणना सम्पन्न होगा.

पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन

खैरा. पैक्स चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. प्रखंड की 18 पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है तथा इसे लेकर रविवार से नामांकन प्रारंभ किया गया है. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 24 पुरुष और 6 महिलाओं ने अपना नामांकन का पर्चा भरा तथा पहले दिन कुल 30 नामांकन पर प्रपत्र भरे गए. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 20 नामांकन प्रपत्र भरे गये. जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन प्रपत्र भरे गए हैं. जिसमें गरही पंचायत से सबसे अधिक तीन नामांकन प्रपत्र भरे गये. इसके अलावा गोली पंचायत, खड़ाइच पंचायत, मांगोबंदर पंचायत, बानपुर पंचायत, अमारी पंचायत, नीमनवादा पंचायत तथा खैरा पंचायत से एक-एक नामांकन पर प्रपत्र भरा गया है. आज भी नामांकन लिया जाएगा तथा इसे लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version