12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 20 बाेरियां गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

त्पाद विभाग की पुलिस ने डूमरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से बीस बोरी गांजा बरामद किया गया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त थाना लाया गया.

जमुई. उत्पाद विभाग की पुलिस ने डूमरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से बीस बोरी गांजा बरामद किया गया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त थाना लाया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक नवी मुंबई निवासी अमोल गायकवाड़ है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान डूमरी चेकपोस्ट पर जब एक ट्रक की जांच की गयी तो ट्रक में लदे बीस बोरियां गांजा बरामद किया गया. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग चालिस लाख रुपये बतायी जा रही है. कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गांजा झारखंड के हजारीबाग से पटना ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि गांजा उसे हजारीबाग पेट्रोलपंप के पास दिया गया था और पटना पहुंचाने की बात हुई थी. इसके लिए उसे दस हजार रुपये दिये गये थे. फिलहाल गिरफ्तार ट्रक चालक से उत्पाद पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही गांजा तस्कर की पहचान करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें