शटर तोड़कर 200 पीस गैस रेगुलेटर की हुई चोरी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग गिरफ्तार
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के जेसी साह रोड के समीप चोरों ने शनिवार रात को भारत गैस कार्यालय में शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसमें रखे 200 पीस रेगुलेटर की चोरी कर ली. पुलिस ने सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग चोर को पकड़ते हुए 54 रेगुलेटर को बस स्टैंड के पास एक बर्तन दुकान से बरामद किया है. इसे लेकर भारत गैस कार्यालय के प्रबंधक कृष्णा पासवान ने बताया कि रविवार सुबह किसी ने सूचना दी कि गैस गोदाम से सामान की चोरी कर कुछ लोग निकल रहा है. आसपास का जब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो चोरी की पुष्टि हुई. फुटेज के आधार पर हमलोगों ने शहर के कई इलाके में खोजबीन शुरू की. तभी बड़ा पोस्ट ऑफिस के समीप चाय दुकान के पास बैठे एक नाबालिग को फोटो के आधार पर पहचान लिया और उसे पकड़कर थाना लाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़े गये नाबालिग की निशानदेही पर बस स्टैंड के समीप एक बर्तन दुकान में छापेमारी कर 54 पीस रेगुलेटर बरामद किया है. प्रबंधक ने बताया कि 200 पीस गैस रेगुलेटर की चोरी हुई, जिसकी कीमत एक लाख रुपए के आसपास है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी किये गये रेगुलेटर की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है