आपके द्वार कार्यक्रम में आये 212 आवेदन, 191 निबटाये गये
प्रखंड के ककनचौर पंचायत में मंगलवार को आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड के ककनचौर पंचायत में मंगलवार को आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि अगला कार्यक्रम 26 दिसंबर को खिलार पंचायत में पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चट्टी खिलार में होगा. उन्होंने कहा कि कुल 212 आवेदन पत्र प्राप्त हुए इसमें 191 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. शेष बचे 21 आवेदनों को निष्पादित करने के लिए संबंधित विभाग को दे दिया गया है. उसका भी जल्द निष्पादन कर दिया जायेगा. उन्होंने इसके अलावे बाकी बचे पंचायतों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शरीक होकर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका फायदा उठाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी पहुंचाए. आज के कार्यक्रम में बीडीओ प्रेम प्रकाश के अलावे सीओ रविकांत, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, ककनचौर पंचायत की मुखिया सुलेखा कुमारी मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कानन पंचायत में प्रशासन लगाया गया आपके द्वार कार्यक्रम
झाझा. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को कानन पंचायत में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में यह कार्यक्रम होना है. मंगलवार को कानन पंचायत में सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों आवेदकों ने भिन्न-भिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन दिए. बीडीओ ने बताया कि आवास, राशन कार्ड, पेंशन योजना, सहकारिता, स्वास्थ्य समेत कई तरह के आवेदन मिले हैं. जिसका त्वरित समाधान को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को कहा गया है, ताकि क्षेत्र की जनता को अधिक-से-अधिक लाभ हो सके. उन्होंने शिविर में आए आवेदकों से भी उनके द्वारा दी गई आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की बात कहा है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है