14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

चिहरा थाना क्षेत्र के बेहरा मोड़ के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं.

चकाई. चिहरा थाना क्षेत्र के बेहरा मोड़ के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं. जानकारी देते हुए चिहरा थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की एक ऑटो झारखंड के चतरो से चकाई की और जा रहा है, उसमें अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिहरा पुलिस द्वारा दुम्मा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक ऑटो को जब रुकने का इशारा किया तो चालक ऑटो को लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में ऑटो चालक द्वारा बेहरा मोड़ के समीप ऑटो को छोड़कर मौके से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. वही पुलिस द्वारा जब ऑटो की तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे छुपा कर रखा गया 22 बोतल शराब बरामद किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने सिमुलतला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो के ओवर ब्रिज के समीप से अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब भरकर बेचने के फिराक में था. तभी हमारे पुलिस पदाधिकारी व जवान सिमुलतला रेलवे प्लेटफार्म पर छानबीन शुरू की. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया. जब छानबीन की गयी तो इंपीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रैंड व्हिस्की 750 एमएल का 8 बोतल, जबकि दूसरे के बैग से इंपिरियल ब्लू सुपीरियर ग्रैंड व्हिस्की 750 एमएल का 16 बोतलें बरामद की गयी. तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पटना जिला अंतर्गत खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकतपुर ग्राम निवासी राजेश्वर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के हंसचक ग्राम निवासी महेश्वरी प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बंगाल निर्मित शराब को यह लोग बेचने के फिराक में था. बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें