हथियार के साथ जमुई में नक्सली गिरफ्तार

जमुई : चोरमारा व उसके आस-पास के जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने नक्सली उगन कोड़ा को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. श्री सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:55 AM
जमुई : चोरमारा व उसके आस-पास के जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने नक्सली उगन कोड़ा को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
श्री सिंह ने बताया कि आरोपी 2004 से ही नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और सुबीर दा उर्फ बाबा के यहां इसे नक्सलियों ने रुपये पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस काम को सफलतापूर्वक करने के पश्चात संगठन की ओर से एक 315 राइफल व 12 से 15 कारतूस दिया गया. 2007 में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में यह शामिल था. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई थी.
यह दस वर्ष से अधिक समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था और कई वारदातों को अंजाम देने में शामिल भी था.छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ 131 बटालियन के उप कमांडेंट पीके लाल, सहायक कमांडेंट वरुण शर्मा, राजीव कुमार, जैक्सन सिंह, बरहट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रताप पासवान आदि शामिल थे. मालूम हो कि 25 से 27 दिसंबर तक नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version