श्री मद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा, 251 महिलाएं हुईं शामिल

प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के तिताहिया गांव में शनिवार को आठ दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:36 PM

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के तिताहिया गांव में शनिवार को आठ दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा तिताहिया गांव स्थित यज्ञ स्थल से हरला गांव स्थित दुर्गा स्थान होते हुए गांव के हरला पंचायत के अमृत सरोवर घाट पहुंची. जहां पंडित अरविंद पाठक ने वेद मंत्र उच्चारण कर कलश में जल संग्रह करावाया. यज्ञ के मुख्य यजमान विष्णुदेव साह एवं उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी है. यज्ञ के आचार्य बड़हिया उधाडीह निवासी अरविंद पाठक ने बताया कि कथा स्थल पर यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा. इस दौरान पंचायत के समाजसेवी संतोष मंडल द्वारा कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं श्रद्धालु के लिए शरबत एवं फल की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. इस कार्य को श्रद्धालुओं ने काफी सराहना किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य विक्रम कुमार, शंभू शाह, अविनाश कुमार भंडारी, के अलावा गांव के सैकड़ो लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version