440 वोल्ट का तार टूटा करंट से पांच जख्मी

सूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर बिंद टोली में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौत हो गयी. जबकि पांच लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. वहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:46 AM

सूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर बिंद टोली में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौत हो गयी. जबकि पांच लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. वहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार घटना की सुबह 7 बजे कुछ लोग गांव में अलाव सेंक रहे थे. समीप ही ग्रामीण रामदास बिंद की भैंस बंधी थी. अचानक 440 वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया. रामदास बिंद की दो भैंस विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. दोनों मवेशी की मौत हो गयी.

जब समीप अलाव ताप रहे 50 वर्षीय रामदास बिंद मवेशी को करंट से बचाने गये तो वो भी इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गये. मवेशी के मल मूत्र से गीली हो चुकी जमीन के कारण अलाव सेंक रहे जगदीश बिंद का पुत्र लखन बिंद, पत्नी द्रौपदी देवी, पुकार बिंद का 4 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ कल्लू तथा टुन्ना बिंद की पुत्री विभा कुमारी जख्मी हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा लाया गया.

Next Article

Exit mobile version