26 लीटर देसी शराब जब्त, भट्ठी काे किया नष्ट

शराब निर्माण की सूचना पर कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:40 PM

गिद्धौर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के निचली सेवा मुसहरी टोला छापेमारी की. इस दौरान देसी शराब, कई डिब्बे रखा फूला हुआ महुआ नष्ट किया. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि निचली सेवा मुसहरी टोला निवासी युगल मांझी, बबिता देवी पति मनु मांझी शराब बना रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई में बबिता देवी के घर से 14 लीटर, युगल मांझी के घर से 12 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने इस दौरान फूला हुआ जावा महुआ समेत शराब भट्टी को नष्ट किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक मिलते ही धंधे में संलिप्त लोग फरार हो गये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

नशे में दो लोगों को किया गिरफ्तार, आठ लीटर शराब बरामद

सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को आठ लीटर शराब बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं पुलिस ने शराब के नशे में दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि कुरहाडीह के समीप से शराब के नशे में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी रामप्रवेश कुमार पिता विजय यादव व कमलेश कुमार पिता रामलगन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 8 लीटर देसी शराब भी बरामद की. वहीं लछुआड़ से लछुआड़ निवासी रामचंद्र चौधरी व रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

बरहट.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को मलयपुर पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापामारी की. छापेमारी के क्रम में नरसौता गांव के समीप एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा, तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जांचोपरांत उसके पास के गैलन से पांच लीटर देसी शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के रामचंद्र मांझी पिता स्व मिश्री मांझी, साकिन कोल्हुआ केवाल है. पुछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह बरहट के जंगली क्षेत्रों से शराब लाकर आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करता था. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version