Loading election data...

बाइक से 26 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

झारखंड से बाइक द्वारा लाये जा रहे विदेशी शराब की एक खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा. मौके से एक बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:58 PM

प्रतिनिधि, सोनो. झारखंड से बाइक द्वारा लाये जा रहे विदेशी शराब की एक खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा. मौके से एक बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक फरार हो गया. शराब तस्करी के विरुद्ध की गयी इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस ने बाइक से 26.625 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झारखंड के गिरीडीह जमुआ अंतर्गत मगहाखुर्द (पत्थराटांड़) के राजीव कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से समस्तीपुर रोसड़ा के मिर्जापुर वार्ड 5 का रहने वाला है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि एसपी डाॅ शौर्य सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही एक बाइक संख्या जेएच 11 एएन 2687 को जांच के लिए रोका गया. बाइक पर दो युवक सवार था. बाइक पर पीछे बैठा एक तस्कर पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपना पिट्ठू बैग व थैला फेककर भाग गया. बैग और थैला की तलाशी लेने पर उससे 26.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गिरिडीह से शराब लेकर लखीसराय जा रहा था. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version