श्रीश्री 108 वासंती दुर्गा मंदिर का 26वां वार्षिकोत्सव संपन्न

नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार अवस्थित श्रीश्री 108 वासंती दुर्गा का 26वां वार्षिकोत्सव बुधवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:04 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार अवस्थित श्रीश्री 108 वासंती दुर्गा का 26वां वार्षिकोत्सव बुधवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर धूमधाम से मनाया गया. पंडित कुलदीप झा व दिलीप झा के नेतृत्व में संपन्न हुए इस पूजा में यजमान के रूप में लक्ष्मण झा, नवल किशोर झा आदि थे. इस दौरान पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान से मां का शृंगार व अन्य तरह का पूजन किया गया. श्रद्धालुओं द्वारा मां का पूजन, कुमारी कन्या भोजन करवाया गया. वार्षिकोत्सव को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मां के दर्शन को लेकर मंदिर परिसर में लगे हुए थे. कार्यक्रम को लेकर लक्ष्मण झा ने बताया कि आज मंदिर का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण सुबह से ही पूजा-पाठ में लगे हुए हैं. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version