Jamui News : गिद्धौर प्रखंड में 5 अक्तूबर को 26वां रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला

जीविका कौशल रथ को डीपीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना, युवाओं को किया जायेगा जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:51 PM

जमुई.

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत गुरुवार को जीविका जिला कार्यालय से जीविका कौशल रथ को रवाना किया गया. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार एवं प्रबंधक मानव संसाधन -सह प्रशासक अंजली कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ जिले के सभी प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को जागरूक करेगा. रोजगार एवं कौशल विकास के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जीविका डीपीएम संजय कुमार ने कहा कि गिद्धौर प्रखंड में 5 अक्टूबर को 26वां रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में प्रचार-प्रसार को लेकर कौशल रथ को रवाना किया गया. कौशल रथ द्वारा गुरुवार को बरहट प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. 4 अक्तूबर को लक्ष्मीपुर एवं पांच अक्तूबर को गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों में कौशल रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. रोजगार प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि अभी तक जीविका जमुई से 2753 युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. साथ ही 1634 युवाओं का नियोजन विभिन्न कंपनियों के मध्यम से किया गया है. 5 अक्टूबर को लगने वाले रोजगार मेले में होपकेयर इंडिया, फ्लिप्कार्ट, एल एंड टी, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर सहित 16 कंपनियां शामिल हो रही हैं. मौके पर जीविका के जिला स्तरीय सभी विषयगत प्रबंधक शेषनाथ रॉय, वीरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, सुनीता कुमारी, कुंदन किशोर, अनुरोध कुमार, गणेश कुमार गुंजन, हरिकांत कुमार, अमरेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, राखी कुमारी, किरण कुमारी, कार्यालय सहायक कासिम व राम विनय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version