19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पर लदे 27 मवेशी को किया जब्त

मौके से ट्रक का चालक, उपचालक व तस्कर गिरफ्तार

चंद्रमंडीह. पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप से एक ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लदे 27 मवेशी को जब्त किया है. इस दौरान तस्कर समेत चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई की ओर से एक मवेशी लदा ट्रक आ रहा है, जो चकाई होते हुए झारखंड के रास्ते बंगाल की ओर जायेगा. इसके बाद पटना मोड़ के समीप जांच के क्रम में संदेह के आधार पर जब ट्रक संख्या यूपी 61 एटी 0769 को रोका गया तो उसपर क्रूरतापूर्वक मवेशी लदा पाया गया. इसके बाद मौके से ट्रक चालक उत्तर प्रदेश अंतर्गत गाजीपुर जिला के दिलदार नगर बिंदपुरवा निवासी राजेश यादव, पिता स्व शोभा यादव, उप चालक उत्तर प्रदेश अंतर्गत गाजीपुर जिला के बिटुका गांव निवासी अयोध्या यादव पिता स्व बटेश्वर यादव व तस्कर झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत फुलजोरी गांव निवासी साजिद अंसारी पिता सत्तार मियां को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. वहीं सभी मवेशियों को चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत संघरा गांव निवासी राजेश यादव को जिम्मेनामा पर सुपुर्द किया गया है. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक दीपक कुमार, हवलदार कृष्ण पासवान, सुनील कुमार, रोशन कुमार, मनोज कुमार सिंह, बीरबल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें