पैक्स चुनाव- बरहट में दूसरे दिन 27 ने किया नामांकन

प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 27 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:47 PM

बरहट. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 27 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद को लेकर पांच उम्मीदवाराें व प्रबंध कार्य कारिणी सदस्य के लिये 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा भरा. अध्यक्ष पद के लिये नूमर पंचायत से रामाशीष यादव, लखैय पंचायत से विकास कुमार, कटौना पंचायत से अभिनव कुमार सिंह, शिवानी सिंह, बरियारपुर पंचायत से वाल्मीकि यादव ने अपना पर्चा भरा. प्रबंध कार्य कारिणी सदस्य को लेकर अत्यंत पिछड़ा वर्ग से चार, अति पिछड़ा वर्ग से तीन, एससी एसटी वर्ग से चार व सामान्य वर्ग से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ एसके पांडेय ने बताया कि नामांकन को लेकर दो टेबुल लगाये गये हैं.

दूसरे दिन 79 लोगों ने किया नामांकन

झाझा. पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 79 लोगों ने अपना नामांकन कराया है. निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ रवि जी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 13 लोगों ने अपना नामांकन कराया है. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सामान्य वर्ग से 35, पिछड़ा वर्ग से 12 ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 11 ,जबकि अनुसूचित जाति /जनजाति से 8 लोगों ने अपना नामांकन कराया है. जिसमें महिलाओं की संख्या 29 है .

अध्यक्ष के आठ व सदस्य पद पर दस नामांकन

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन चार पंचायत पतसंडा, गंगरा, कोल्हुआ, मौरा आदि से 08 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद के लिए सामान्य पुरुष वर्ग से 05 महिला से 02 पिछड़ा वर्ग पुरुष से 01 अत्यंत पिछड़ा वर्ग से पुरुष से 01 अनुसूचित जाति जनजाति कोटि से 01 लोगों ने पर्चा भरा. बताते चलें कि गिद्धौर प्रखंड में रतनपुर, गंगरा पतसंडा एवं मौरा पैक्स सीट पर पैक्स चुनाव को लेकर 21 नवंबर तक नामांकन पत्र प्रत्याशियों से लिया जायेगा. इधर, संबंधित पैक्स चुनाव को ले प्रत्याशियों में नामांकन को ले काफी सरगर्मी देखी जा रही है. नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो-दो पंचायत के अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जा रहा है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि 22 व 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी छब्बीस नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं वहीं चुनाव चिन्ह का आवंटन भी उसी दिन किया जायेगा. आगामी 03 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना भी 03 दिसंबर को सम्पन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version