चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनीडीह गांव के समीप मंगलवार की रात्रि तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें से 15 लोगों को गंभीर चोट आयी है. घायलों में प्रखंड के लिलुडीह, चकाई बाजार, मानाकोला सहित कई अन्य गांव के लोग शामिल हैं. वहीं दुर्घटना में बस का उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त बस भागलपुर से रांची जा रहा थी, जिस पर 35 से 40 लोग सवार थे. सगदनीडीह गांव के समीप पहुंचते ही बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी. इसके कारण बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ठोकर के बाद ट्रक सड़क से दूर जाकर पलट गया. इधर दुर्घटना के बाद यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गयी. मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया व मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद केबिन में फंसे खलासी को काफी प्रयत्न के बाद बाहर निकाला जा सका. इधर रेफरल अस्पताल चकाई में मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल लगभग 15 यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है