31 पशु बरामद, तीन वाहनों को किया जब्त

पशु तस्करी के विरुद्ध सोनो पुलिस ने की कार्रवाई, तस्कर व चालक फरार

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:02 PM
an image

सोनो. पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनो पुलिस ने रविवार की रात एनएच 333 सोनो खैरा मुख्य मार्ग पर बलथर के समीप से 31 पशुओं को बरामद किया. ये पशु तीन पिकअप वैन में लादकर ले जाये जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख तस्कर और वाहन चालक मौके से फरार हो गये. बरामद सभी पशुओं को चकाई स्थित एक गोशाला में भेज दिया गया. जिन वाहनों से पशुओं को ले जाया जा रहा था उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस वाहनों के नंबर से मालिक की पहचान कर तस्कर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उपरोक्त जानकारी झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने दी. बताया कि रविवार रात्रि उन्हें तीन वाहनों द्वारा बड़ी संख्या में पशुओं को अवैध रूप से ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली. प्राप्त सूचना पर एसआइ मनोज कुमार, एसआइ मनकेश्वर प्रसाद व पुलिस बल के साथ सोनो खैरा मार्ग पर बलथर के समीप रात्रि में ही वाहनों की जांच में लग गये. पुलिस की चेकिंग होते देख चालक और तस्कर पशु लदे वाहनों को छोड़कर फरार हो गये. मौके पर जब पुलिस ने वाहनों की जांच की तब पीछे भाग में पशु लदे मिले. पशु लदे तीनों पिकअप वाहन को थाना लाया गया और अग्रेतर कार्रवाई की गयी. बरामद सभी पशुओं को चकाई के एक गोशाला में भेज दिया गया है. किसी भी पशु के साथ उसके बच्चे नहीं थे और पशुओं को वाहन में ठूंस कर लादा गया था. बताया गया कि जिस तरह पुलिस देख वाहन पर सवार लोग फरार हो गये, उससे स्पष्ट है कि पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version