अनुमंडल बनाने को लेकर धरना 16 को

अलीगंज: प्रखंड स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बुधवार को अखंड सिकंदरा विकास परिषद सदस्यों की बैठक पूर्व मुखिया इन्द्रदेव यादव के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित रहे संगठन के महासचिव सह भाकपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सिकंदरा 1864 से 1967 तक अनुमंडल रहा था. लेकिन बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:43 AM
अलीगंज: प्रखंड स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बुधवार को अखंड सिकंदरा विकास परिषद सदस्यों की बैठक पूर्व मुखिया इन्द्रदेव यादव के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित रहे संगठन के महासचिव सह भाकपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सिकंदरा 1864 से 1967 तक अनुमंडल रहा था.

लेकिन बाद में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इसे हटा कर जमुई कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सिकंदरा पूर्व से आज तक उपेक्षित ही रहा है. ऐसे परिस्थिति में जात पात से हट कर तथा सभी पार्टियों के नेताओं को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

वहीं पूर्व जिला जदयू अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा कि सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मुहिम को तेज करने की जरूरत है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगामी 16 फरवरी को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय पर सिकंदरा को अनुमंडल बनाने को लेकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील किया गया. मौके पर श्री प्रकाश सिन्हा, पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, कांग्रेस के खालिद वेग, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, राजद नेता सुफेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पांडेय, सरपंच सत्यनारायण सिंह, सुजीत दास, प्रो राजकुमार प्रसाद जहांगीर, विजय यादव. भाकपा नेता सुनील सिंह के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version