जिला स्थापना दिवस तैयारी को ले कई निर्देश

जमुई: आगामी 21 फरवरी को होने वाले जिला स्थापना दिवस सह कृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अधिकारियों के साथ समाहरणालय संवाद कक्ष में बैठक हुई. बैठक में अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण ने बताया कि रजत जयंती जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित होने वाले स्मारिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:56 AM
जमुई: आगामी 21 फरवरी को होने वाले जिला स्थापना दिवस सह कृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अधिकारियों के साथ समाहरणालय संवाद कक्ष में बैठक हुई. बैठक में अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण ने बताया कि रजत जयंती जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए आलेख प्राप्त हुआ है और कोई भी इच्छुक व्यक्ति 14 फरवरी तक अपनी रचना जमा कर दें.

डीएम ने जिला दैनंदिनी के लिए सभी कर्मियों का मोबाइल नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान स्मारिका के लिए राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोगों का शुभकामना संदेश प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि रजत जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर 21 से 22 फरवरी तक जिला सहकारिता बैंक प्रांगण में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. जबकि 21 फरवरी को संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

वहीं 22 फरवरी को संध्या में कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि का आयोजन किया जायेगा. 22 फरवरी को ही जवाहर नवोदय विद्यालय और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले दौड़ व मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. डीएम ने स्थापना दिवस को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों का रंग-रोगन करने व कार्यालय को सजाने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार, एसडीओ रमेंद्र कुमार, सिविल सजर्न डॉ रामप्रताप सिंह, डीइओ बीएन झा के अलावे सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version