Jamui News : ट्रक पर लदे 32 मवेशी जब्त, चालक व दो पशु तस्कर गिरफ्तार

यूपी का चालक व भभुआ जिले के दो तस्कर भेजे गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 8:37 PM

चंद्रमंडीह (जमुई). थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप से पुलिस द्वारा एक ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लदे 32 मवेशियों को बरामद किया गया. साथ ही ट्रक चालक व दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर अवैध तरीके से मवेशी लादकर जमुई की ओर से पश्चिम बंगाल की तरफ ले जाया जा रहा है. इसी आधार पर जांच अभियान चलाकर जब एक ट्रक को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया. ट्रक पर क्रूरता पूर्वक 32 बैल लदे पाये गये. इस दौरान ट्रक चालक उत्तर प्रदेश अंतर्गत कोकोराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भदवारी निवासी पप्पू अहमद पिता स्व अब्दुल हमीद को पकड़ा गया. पशु तस्कर भभुवा जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र के बिलोड़ी गांव निवासी पप्पू कुरैशी पिता स्व गफूर कुरैशी एवं विगाऊ कुरैशी पिता स्व शमारून कुरैशी से जब गाड़ी व लदे हुए बैल के कागजात की मांग की गयी, तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. ऐसे में उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही सभी मवेशियों को जब्त कर लिया गया. अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित राजवली साहू, रंजीत कुमार सिंह, बंटी कुमार राम, सौरव कुमार सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version