पेट्रोल पंप मालिक के भाई को मारी गोली
अलीगंज (जमुई) : चंद्रदीप थाने के नवादा- सिकंदरा मार्ग पर रवि फ्यूल सेंटर में रविवार को अपराधियों ने लाखों की लूट कर पेट्रोल पंप के प्रबंधक को गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक राजेश चौधरी रवि फ्यूल सेंटर के मालिक रवि चौधरी का भाई बताया जाता है. दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने राजेश […]
अलीगंज (जमुई) : चंद्रदीप थाने के नवादा- सिकंदरा मार्ग पर रवि फ्यूल सेंटर में रविवार को अपराधियों ने लाखों की लूट कर पेट्रोल पंप के प्रबंधक को गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक राजेश चौधरी रवि फ्यूल सेंटर के मालिक रवि चौधरी का भाई बताया जाता है. दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने राजेश के पास से रुपये भरे बैग छीनने का प्रयास किया.
विरोध करने पर गोली चला दी. लोगों ने राजेश को पीएचसी में भरती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में मौत हो गयी.