सिंचाई विभाग के अभियंता से ढाई लाख की छिनतई

झाझा (जमुई): मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय के पास बुधवार शाम मोटरसाइकिल से आये उचक्कों ने झपट्टा मार कर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मो फारुख आजम लारी के हाथों से रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग गये. पीड़ित सहायक अभियंता ने बताया कि नागी-नकटी डैम में कार्यरत कर्मियों को मजदूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:18 AM
झाझा (जमुई): मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय के पास बुधवार शाम मोटरसाइकिल से आये उचक्कों ने झपट्टा मार कर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मो फारुख आजम लारी के हाथों से रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग गये.
पीड़ित सहायक अभियंता ने बताया कि नागी-नकटी डैम में कार्यरत कर्मियों को मजदूरी देने को लेकर बैंक से ढाई लाख रुपया निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त विद्यालय के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ सामान लाने एक दुकान की ओर जा रहे थे.

इसी दौरान उचक्का झपट्टा मार कर हाथ से रुपये का थैला छीन कर भाग निकला. सहायक अभियंता ने बताया कि मेरे द्वारा हो-हल्ला करने के उपरांत आसपास के लोगों ने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन भीड़ में घुस जाने का कारण कुछ अता-पता नहीं चल सका है. पीड़ित द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version