पैक्स चुनाव की तिथि घोषित
चकाई: प्रखंड के बामदह, बारोमोरिया, बोंगी, रामचंदड्रीह व घुटवे पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव हेतु तिथि की घोषणा कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेश राम ने बताया कि इन पंचायतों में 9 एवं 10 मार्च को नामांकन लिया जायेगा, 11 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा […]
चकाई: प्रखंड के बामदह, बारोमोरिया, बोंगी, रामचंदड्रीह व घुटवे पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव हेतु तिथि की घोषणा कर दी गयी है.
उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेश राम ने बताया कि इन पंचायतों में 9 एवं 10 मार्च को नामांकन लिया जायेगा, 11 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 12 मार्च को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. वहीं 20 मार्च को मतदान तथा 21 मार्च को मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की जायेगी.
विदित हो कि लगभग दो माह पूर्व चकाई में पैक्स का चुनाव कराया गया था. लेकिन पैक्सों के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य हेतु कोरम पूरा नहीं होने के कारण बिहार निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार उपरोक्त पांचों पैक्स में मतदान नहीं कराया गया था.