3320 लीटर स्प्रिट व 378 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बीते रविवार की देर रात चकाई और डूमरी चेकपोस्ट से दो ट्रैक्टरों पर लदे 3320 लीटर स्प्रिट व एक ओटो से 378 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:35 PM

जमुई. जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बीते रविवार की देर रात चकाई और डूमरी चेकपोस्ट से दो ट्रैक्टरों पर लदे 3320 लीटर स्प्रिट व एक ओटो से 378 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. वहीं दोनों ट्रैक्टरों व ओटो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की झारखंड राज्य से अवैध शराब की खेप बिहार लायी जा रही है. सूचना के आधार पर चकाई और डूमरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान चकाई चेकपोस्ट पर दो ट्रैक्टरों की जांच की गयी, तो दोनों ट्रैक्टरों से 83 गैलन यानी 3320 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि स्प्रिट की खेप झारखंड राज्य के गिरिडीह से लखीसराय ले जाया जा रहा था. जबकि डुमरी चेक पोस्ट से एक ओटो वाहन की जांच के दौरान ओटो से 42 कार्टन यानी 378 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेप भी झारखंड राज्य के गिरिडीह से जमुई ले जायी जा रही थी. साथ ही तीनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ओटो चालक झारखंड राज्य के बोकारो जिला निवासी नंदलाल प्रसाद है, जबकि ट्रेक्टर चालक मुजफ्फरपुर जिला निवासी नवीन कुमार एवं सुरेश राय हैं. सोमवार को मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version