अपराधियों ने बंद कराया सड़क निर्माण कार्य

जमुई . जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित कुंडघाट से जन्मस्थान की और जाने वाली सड़क निर्माण कार्य को हथियार से लैस अपराधियों ने बंद करवा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार संध्या जंगल की ओर से करीब एक दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी कार्य स्थल पर आये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:49 AM

जमुई . जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित कुंडघाट से जन्मस्थान की और जाने वाली सड़क निर्माण कार्य को हथियार से लैस अपराधियों ने बंद करवा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार संध्या जंगल की ओर से करीब एक दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी कार्य स्थल पर आये. सर्वप्रथम मुंशी की खोजबीन किया.

वहां रहे मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए निर्माण कार्य अबिलंब बंद करने को कहा. नाम नहीं बताते हुए वहां कार्यरत कई मजदूरों ने बताया कि काम रोकने आया अपराधी पुलिस वरदी में था. हम मजदूरों के साथ मारपीट कर संवेदक का अता-पता भी पूछ रहा था.

मजदूरों ने बताया कि काफी समय तक साइड पर रहे अपराधी हमलोगों से निर्माण किये गये सड़क को पूर्व की स्थिति में लाने को कह रहा था. निर्माण कार्य पूर्णरुपेन बंद रखने के हिदायत देते हुए वापस जाने के क्रम में अपराधी साइड पर कार्य कर रहा एक ट्रैक्टर को भी अपने साथ लेते गया है. उक्त वाहन लछुआड़-नावाडीह निवासी पिंकू सिंह नामक व्यक्ति का बताया जाता है.

मजदूरों ने बताया कि अपराधी उक्त वाहन के चालक के साथ काफी मारपीट किया इसके बाद उसे वाहन से उतार कर वाहन को ले कर जंगल की और चल दिया. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर सिकंदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कुछ भी जानकारी होने से इंकार किया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इसे ले कर किसी के द्वारा थाना को सूचना नहीं दी गयी है. घटना में संलिप्ता के बाबत मजदूरों ने नक्सली संगठन के सदस्य होने से भी इंकार नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version