सफाई व्यवस्था: गंदगी से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा वार्ड नंबर छह बना तालाब

जमुई: जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित वार्ड नंबर छह में कई जगहों पर जलजमाव से तालाब बना हुआ है. वार्ड के कुछ क्षेत्रों में तो जलजमाव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और मच्छरों की आतंक की वजह से लोगों को दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सोने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:53 AM
जमुई: जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित वार्ड नंबर छह में कई जगहों पर जलजमाव से तालाब बना हुआ है. वार्ड के कुछ क्षेत्रों में तो जलजमाव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और मच्छरों की आतंक की वजह से लोगों को दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश हैं.

जल निकास का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी से वार्ड के कुछ मुहल्लों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सालों भर पानी जमा रहता है. वार्डवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिए कोई समुचित प्रबंध नहीं किया गया है. जिसके कारण हमलोगों को इसी गंदे पानी में प्रवेश करके घरों से बाहर निकलना पड़ता है. लोगों की मानें तो मच्छरों के आतंक की वजह से दिन में भी मच्छरदानी लगा कर व क्वाइल जला कर सोना पड़ता है.

जलजमाव से हर हमेशा मलेरिया, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है. हमलोगों ने कई बार इस जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद को लिखित व मौखिक सूचना दी. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हर बार नगर परिषद के द्वारा इस समस्या को दूर करने का आश्वासन मात्र दिया जाता है. कई बार तो नगर परिषद द्वारा नाला का निर्माण करा कर जलजमाव की समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन आज तक कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमेधावी ने बताया कि एक से दो दिनों के भीतर सफाई कर्मियों की सहायता से जमे हुए पानी की शीघ्र निकास की व्यवस्था कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version